दिल्ली में मोदी विरोधी पोस्टर लगाने पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने फिलहाल इसे भाजपा के खिलाफ मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर साझा करते चैलेंज दिया है कि हमें भी गिरफ्तार करो।
#NewProfilePic pic.twitter.com/xVkSuREOF0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 16, 2021
जबकि उतर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने तो ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक हटाकर उसकी जगह उसी पोस्टर को लगा दिया है। फिलहाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वो ही पोस्टर शेयर किए हैं जिनको लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ । दोनों ने इस पोस्टर को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बना लिया है।
Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
इस मामले में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी जी आपने बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, मुझे भी गिरफ्तार करो।
गौरतलब है कि दिल्ली में लोगों ने वैक्सिनेशन न होने पर पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं । यह पोस्टर केंद्र सरकार के खिलाफ है। इन पोस्टरों में लिखा है कि ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’।
मोदी सरकार की खिलाफत करते ऐसे पोस्टर लगने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर लगाने वाले लोगों को की धरपकड़ शुरू कर दी है। अब तक दिल्ली में पोस्टर लगाने वाले लोगों के खिलाफ 21 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। तथा 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका। है सभी पर यह कार्रवाई धारा 188 के तहत की जा रही है।