कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मोदी सरकार को बेरोजगारी और किसानो की दुर्दशा पर घेर रहे हैं.
राहुल ने कहा की मोदी प्रत्येक साल २ करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था मगर वे प्रत्येक साल मात्र 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया है.
राहुल के मुताबिक चीन प्रत्येक दिन 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है.
राहुल गाँधी ने रक्षा सौदा पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले राफेल की कीमत सभी को बताएंगी पर कुछ दिनों के बाद वो मुकर गई और कहा की प्रांस सरकार के साथ समझौता के कारण डील को सार्वजनिक नहीं कर सकते. जबकि मेरी फ्रांस के राष्ट्रपति से बात हुई तो उन्होंने कहा की ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है.