अभी पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। दिन-ब-दिन कोरोना वायरस अपने पैर फैलता ही जा रहा है। इसी बीच राजस्थान के बूंदी में एक अंधविश्वास का खेल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। हालांकि, राजस्थान सरकार ने वहां धारा 144 ने लगाया है। लेकिन लोगों ने इसकी अनदेखी की और एक जगह जमा हो गए। हर साल की तरह इस साल भी वहां नवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हो रहा है जिसमें अधिक संख्या में लोग भी शामिल हुए। मामला शुक्रवार का है। यह खेल बूंदी जिले के रामनगर और लाखेरी कस्बे में हो रहा था।
यह मामला जब सामने आया तो बूंदी के सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह खेल गली-गली चल रहा था तो लोगों की भीड़ छतों से लेकर जमीन तक अटी हुई थी। लोग अंधविश्वास के कई करतब दिखा रहे थे और लोग छतों से लेकर नीचे मकान क्या जमीन जहां जगह मिली वहां इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठे हो गए। यह खेल बूंदी के रामनगर में झंडा निकालने के दौरान सामने आया था। वहीं बूंदी के लाखेरी कस्बे में पुजारी को भाव आया और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और अपने-अपने घर जाने को कहा। पर भीड़ नहीं हट रही थी। पुलिस ने वड़ी मशक्कत के बाद वहां से भीड़ और पुजारी को हटाया।
बैन के बावजूद सड़कों पर हुजूम
वहीं रामनगर में मामला थोड़ा अलग था और जहां सैकड़ों की संख्या में छत से लेकर जमीन तक लोगों की भीड़ दिखी। तलवार अर्ध नग्न होने के साथ ही यहां पर अंधविश्वास का खेल दिखा रहे थे। हालांकि, इस मामले में सदर थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कल रविवार तक राजस्थान में अभी तक के सबसे ज्यादा 60 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस जयपुर से है जिनकी संख्या 39 है। इसी के साथ केवल जयपुर में ही 94 केस सामने आ चुके हैं।
यहां के एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में काम करने वाला रामगंज निवासी एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में डॉक्टर सहित रेजीडेंट और अन्य स्टाफ में भय व्याप्त हो गया है। जयपुर के जाेधपुर में 3, दाैसा में 2, झुंझुनूं, पाली, जैसलमेर, में एक-एक केस सामने आया है। इसी के साथ ही प्रदेश में अब 266 रोगी हाे गए हैं। इसके वजह से अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है। अब प्रदेश के 33 में से 21 जिलाें तक काेराेना पहुंच गया है।

