भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनके बयान पर गंभीर नाराजगी जताई है। ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाने के बाद उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी के सुप्रिया सुले और बीएसपी के दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखा है और इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि विशेषाधिकार समिति में अगर यह मामला जाता है, तो बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। असल में जब रमेश बिधूड़ी लोकसभा में अपनी बात रख रहे थे तो उसी समय बसपा संसद दानिश अली ने टोका-टाकी शुरू कर दी। इससे नाराज होकर रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। बिधूड़ी की इस हरकत से विपक्षी दल भी नाराज हैं। वहीं पार्टी के अंदरखाने भी बिधूड़ी के इस बयान की निंदा हो रही है। उधर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रमेश बिधूड़ी ने न केवल मेरा बल्कि पूरी संसद का अपमान किया है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक चुने हुए सांसद के खिलाफ सदन में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने पर विचार कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD