Country

मध्य प्रदेश के देवास में सफाईकर्मियों पर हमला, पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के देवास में सफाईकर्मियों पर हमला, पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार

देश में एक तरफ से कोरोना के कारण लॉकडाउन जारी है। लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी तरफ लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के पालघर के बाद मध्य प्रदेश के देवास जिले में लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां कुछ सफाईकर्मियों पर हमला किया गया। हमले में एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

खबरों के मुताबिक, ये मामला देवास जिले के खातेगांव में बीते शनिवार को हुई। पुलिस का कहना है कि उसने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सफाईकर्मियों पर हमला करने के मुख्य आरोपी आदिल खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत केस दर्ज किया गया है।

IPC की धाराओं के तहत गिरफ्तारी

खातेगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती ने बताया, “एक सफाईकर्मी आशीष राजौर की शिकायत पर पुलिस ने आदिल खां, आदिल के पिता हबीब खां और गोप खां को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।”

प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया, “देवास जिले के कोयला मोहल्ला इलाके में शनिवार को तीन सफाईकर्मी आशीष, दीपक कलोसिया और चंकी मनोहर नाली की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान आदिल ने यह कहते हुए उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया कि नाली साफ करने से बहुत बदबू आती है। बचाव में तीनों सफाईकर्मी वहां से भागे तो आदिल ने तीनों का पीछा किया और दीपक और चंकी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।”

गोप खां ने उकसाया

पुलिस का कहना है कि जब दूसरे लोगों ने शोर सुना तो वे घटना वाली जगह की तरफ आए लेकिन उन्हें आता देख आदिल वहां से फरार हो गया। मुकाती ने बताया कि आदिल के साथ उसका भाई आरिफ और पिता हबीब भी सफाईकर्मियों को मारने दौड़े थे। पुलिस का कहना है कि आदिल और उसके पिता हबीब खां को कन्नौद के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आदिल के भाई आरिफ को बीते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ग्रामीण नीरज चौरसिया ने बताया, “आदिल और हबीब ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें कहा था कि सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी कथित रूप से एक खास समुदाय के लोगों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें इसका ‘बदला’ लेना चाहिए।”

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी आदिल ने बताया है कि बंद के दौरान कोयला मोहल्ला की जामा मस्जिद के सदर गोप खां ने उन्हें हमले के लिए उकसाया था। गोप खां ने कहा था कि ये लोग हम नमाजियों को मार रहे हैं। इसी बहकावे में आकर आदिल ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि गोप खां को भी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

कोरोना से अब तक 559 की मौत

बता दें कि सोमवार की सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,312 हो गई है। वहीं अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 17,3121 मामलों की पुष्टि हुई है, इनमें से 13,899 मरीजों का इलाज चल रहा है। 2854 लोगों का इलाज हो चुका है।

दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार दोपहर तक कुल 15,712 लोग संक्रमित हो गए थे। कोरोना के कारण शनिवार से 24 घंटों के भीतर 1334 और लोग बीमार हो गए। सरकारी आकड़ों के अनुसार, कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 507 हो गई। पिछले 24 घंटों में 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। 2231 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह 14.19 फीसदी लोगों का इलाज हो गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD