सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको द्वारा इतिहास रच दिया गया है। दरअसल ,शेयर बाज़ार में कंपनी की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। शुरुआत के एक घंटे में शेयर 10 प्रतिशत उछलकर 35.2 रियाल यानी 9.38 डॉलर पर पहुंच गया। जबकि सऊदी अरामको का शेयर 32 रियाल पर लिस्ट हुआ। इससे सऊदी अरामको की मार्केट वैल्यू बढ़कर 1.88 लाख करोड़ डॉलर (करीब 133.48 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। इस सभी कारणों से ही अब सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इस रेस में अरामको ने अमेरिका की एप्पल,अमेज़ॉन और माइक्रोसॉफ्ट को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है।

सऊदी अरामको की वैल्युएशन 1.88 ट्रिलियन डॉलर है। इस कीमत पर अरामको दुनियाभर में सबसे अधिक वैल्युएशन वाली कंपनियों से 50 फीसदी अधिक वैल्युएशन वाली कंपनी है। मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट और एप्प्ल जैसी कंपनियों की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब है। पिछले साल अरामको कंपनी ने कुल 110 अरब डॉलर की कमाई की थी इस लिहाज़ से माना जा सकता है कि सऊदी की कुल कमाई वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स के कुल नेटवर्थ जितनी ही है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ,अरामको के शेयर मार्केट में एंट्री करने से ही सऊदी अरब स्टॉक मार्किट विश्व में नौवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया है। इससे पहले नौवें नंबर पर भारत का स्टॉक मार्केट था जो अब दसवें नंबर पर पहुँच गया है।
मार्किट वैल्यू (1.88 लाख करोड़ डॉलर) के अनुसार विश्व की सबसे बड़ी कंपनी अरामको द्वारा 25.6 अरब डॉलर का विश्व का सबसे महँगा आईपीओ जारी किया गया था। अरामको के प्रति शेयर की कीमत 32 रियाल यानी 8.53 के करीब हैं। हाल ही में सऊदी अरामको द्वारा अपनी छमाही कमाई का ब्योरा पेश किया गया है ।