Country

उन्नाव में दलित बेटियों के साथ सनसनीखेज घटना, फिर गरमाई सियासत

उत्तर प्रदेश बेटियों की सुरक्षा के मामले में लापरवाह प्रदेश बन गया है । आए दिन बेटियों के साथ कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले हाथरस कांड ने उत्तर प्रदेश को सुर्खियों में ला दिया था। फिलहाल यहां के उन्नाव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिससे एक बार फिर सियासत गर्मा गई है।  जिसमें तीन नाबालिग दलित बेटियां शिकार हुई है । जिनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि तीसरी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। बेटियों की उम्र 12 से लेकर 16 साल तक है ।

बताया जा रहा है कि जिन दो लड़कियों की मौत हो चुकी है वह बुआ और भतीजी है। जबकि तीसरी गंभीर रूप से बीमार हालत में पहुंची चचेरी बहन है। तीनों कल दोपहर खेतों में गई थी। उसके बाद शाम तक वह घर नहीं लौटी ।

किसी एक व्यक्ति ने सरसों के खेत में तीनों को अचेत अवस्था में देखा । जिसकी सूचना पर उनके परिजन खेत में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। तीनों बच्चियों के पीछे से हाथ बांधे गए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहे थे । आनन-फानन में ही तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दो नाबालिग बच्चियों ने दम तोड़ दिया। जबकि तीसरी गंभीर हालत में है ।

विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा दिया है। तथा,निष्पक्ष जांच के लिए धरना शुरू कर दिया है । इसी के साथ ही ने विपक्ष की यह मांग है कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही तीसरी बच्ची को एअरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल ले जाया जाए। जहां उसकी जिंदगी बचाई जाए ।

फिलहाल, उन्नाव पुलिस ने सात टीम गठित कर दी है । जांच जारी है। इस दौरान पुलिस ने तीन स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में कहां है कि तीनों नाबालिक बच्चियों ने या तो जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है या यह ऑनर किलिंग का मामला है।

यूपी पुलिस की जांच तीसरी बच्ची पर आकर टिक गई है जो अभी होश में नहीं आई है। जब तक वह होश में नहीं आती है तब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग लगना मुमकिन नहीं लग रहा है। क्योंकि तीनों में से दो बच्चियां स्वर्ग सिधार गई है । तो ऐसे में तीसरी ही एकमात्र गवाह है जो होश में आने पर बता सकती है कि उनके साथ क्या घटना घटी थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD