भाजपा के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी पिछले चार बरसों से हाशिए में डाल दिए जाने का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में यकायक ही उनके पुत्र जयंत आडवाणी के पास पिछले दिनों पीएमओ से फोन आता है। जयंत आडवाणी से सीधे पीएम ने बात कही। कहा कि वे घर आना चाहते हैं। जयंत आडवाणी उस वक्त नोएडा स्थित अपनी फैक्ट्री में थे। वे तत्काल अपने निवास पहुंचे। शाम के समय पीएम और अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी संग उनके आवास में मुलाकात की। खबर है कि पीएम ने आडवाणी जी से गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। लेकिन उन्हें तत्काल कोई जवाब पूर्व उपप्रधानमंत्री ने नहीं दिया है। खबर यह भी है कि आडवाणी इस सीट से स्वयं न लड़ अपनी पुत्री प्रतिभा आडवाणी को लड़ाना चाहते। फिलहाल भाजपा में पीएम की आडवाणी संग मुलाकात के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 2019 में भाजपा को डगमगाती नैय्या के चलते पीएम और भाजपा अध्यक्ष को मार्गदर्शक मंडल की याद आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD