मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सीएम और टॉप लेवल के चेहरों के बदलाव की अटकलों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद से बीजेपी में खलबली मच गई है और अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या उन्होंने शिवपुरी सीट अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खाली की है? शिवपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए यशोधरा ने कहा, ‘मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। एक तरह से ये मेरा अलविदा है। मैंने सदैव अपनी मां राजमाता राजे सिंधिया के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास किया है। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह निर्णय लिया है। आज मैं आप सभी से प्रार्थना करती हूं कि आप सभी इस फैसले में मेरा साथ देंगे।’ इस दौरान यशोधरा ने कहा, ‘समय बीत चुका है और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति के हलकों में अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। इसमें सबसे बड़ी चर्चा ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने और भविष्य में उनकी सीएम की दावेदारी जैसी बात हो रही है। इन अटकलों को बल कई बातों से मिल रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सीएम फेस का एलान नहीं किया है। दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान भी अपने भाषणों में भावुक होकर लगातार ऐसी बातें बोल रहे हैं, जिससे लगता है कि वह इस बार सीएम की रेस में नहीं होंगे। इसके अलावा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए दो केंद्रीय मंत्री समेत चार सांसदों को मैदान में उतारा है। ये सब बातें यहां बीजेपी में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रही हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD