हरियाणा विधानसभा चुनाव घोषित होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के टिकट दावेदारों ने पार्टी आलाकमान के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। खबर है कि हरियाणा में कांग्रेस का टिकट पाने की होड़ मच रही है। 90 सीटों वाली विधानसभा में एक सीट पर कम से कम बीस दावेदार पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं। जाहिर है मरणासन्न पड़ी पार्टी के लिए यह बड़ा शुभ संकेत माना जा रहा है। खबर यह भी है कि पार्टी आलाकमान ने सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं। आलाकमान के कड़े आदेश के बाद रणदीप सुरजेवाला, दिपेंदर हुड्डा, किरण चैधरी, कुलदीप विश्नोई, उनकी पत्नी रेणुका विश्नोई, कैप्टन अजय यादव समेत सभी दिग्गज चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा चुनाव न लड़कर पार्टी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD