Country

8 बिंदुओं में समझें Budget 2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है, जिसमें किसानों से लेकर मध्यम वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। जिसमें तमाम सेक्टर शामिल होते नजर आ रहे हैं। आम और मध्यम वर्ग के लिए कई एलान हुए हैं।

बजट की खास बातें:-

7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं (छूट मिलेगी)

मोबाइल फोन, टीवी, इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे

महिलाओं के लिए सम्मान बचत पत्र योजना,

दो लाख की बचत पर दो साल तक मिलेगा 7.5% ब्याज

एमएसएमई को 1% ब्याज राहत,

पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की होगी शुरुआत

डिजिलॉकर और आधार को एड्रेस प्रूफ माना जाएगा,

पैन कार्ड को पहचान के प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जाएगा

पीएम आवास योजना में 79 हजार करोड़ रुपए और आवंटित

एक साल और मिलेगा मुफ्त अनाज,

157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे

1. सात लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

बजट में करदाताओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है जिसमें 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना है, क्योंकि आयकर छूट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है। 6 लाख से 9 लाख तक 10 फीसदी टैक्स जबकि 9 लाख सालाना आय वालों को 45 हजार का टैक्स देना होगा। 2 लाख तक के निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। ITR को सरल बनाया जाएगा और 3 करोड़ के टर्नओवर वाले MSME को टैक्स से छूट दी जाएगी। 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल्स को भी टैक्स से छूट दी गई है।

2. क्या सस्ता होगा?

– विद्युत् वाहन
– बायोगैस से संबंधित आइटम
– मोबाइल फोन, कैमरा
– एलईडी टीवी, मोबाइल फोन और कैमरा
– ई-बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत
– प्रयोगशाला निर्मित हीरा पर सीमा शुल्क में छूट
– मोबाइल के पुर्जे सस्ते होंगे
– खिलौने, साइकिलें
– रबर में भी ड्यूटी घटाई गई

3. पैन कार्ड को माना जाएगा एक पहचान प्रमाण

पैन कार्ड को लेकर बजट में बड़ी घोषणा यह है कि डिजी लॉकर आधार पते को वैध मानेगा। कोरोबार शुरू करने में पैन कार्ड मुख्य आधार होगा। साथ ही DIGI Locker Document Share मददगार हो सकता है। वित्त मंत्री ने कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं कि आधार कार्ड केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। डिजिटल लॉकर का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। पैन को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा। एक एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्रीन ग्रोथ पर भी सरकार का जोर ज्यादा रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर जोर दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत 2070 तक इस ओर आगे बढ़ेगा।

4. कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी। कृषि के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। युवाओं के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। किसानों को बड़े स्तर पर अनाज का उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया गया है। कृषि त्वरक कोष का गठन किया जायेगा। स्टार्टअप्स के लिए कृषिफंड बनाया जाएगा।

5. 100 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे में 100 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। निजी क्षेत्र के सहयोग से 100 योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। जिस पर आगे काम किया जाएगा।

6.पीएम आवास योजना में 66 फीसदी अधिक खर्च आएगा

बजट पेश करते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पीएम आवास योजना के बजट में 66 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अब यह बढ़कर 79,000 करोड़ रुपए हो गया है।

7. 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज किए जाएंगे शुरू 

वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 157 मेडिकल कॉलेज के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज शुरू किए जाएंगे। वर्ष 2047 तक एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य भी रखा गया है। बजट में यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य को लेकर देशभर में आईसीएमआर लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश के लिए भी बढ़ोतरी होगी। फार्मा में रिसर्च इनोवेशन का नया प्रोग्राम होगा।

8. हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में अनाज देंगे: वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी का पेट खाली न रहे। 80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त अनाज दिया गया है। हम अगले एक साल में दो लाख करोड़ रुपए खर्च कर जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराएंगे। 2014 से, हमारे प्रयासों ने लोगों के जीवन में सुधार किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD