उत्तराखंड में वन विभाग एक गुलदार को भगाने के लिए अनोखा प्रयोग करने जा रहा है। हरिद्वार जिले के भगवानपुर में विभाग काफी कोशिश करने के बावजूद एक गुलदार को पकड़ नहीं पा रहा है। अब इस गुलदार को क्षेत्र से भगाने के लिए वन विभाग किसी दूसरे गुलदार का मूत्र प्राप्त करने की कोशिश में है। इस मूत्र को क्षेत्र में छिड़का जाएगा। बताया जाता है कि मूत्र का छिड़काव होने से गुलदार क्षेत्र को छोड़कर चला जाएगा। ऐसा इसलिए कि एक क्षेत्र में दो गुलदार नहीं रह सकते हैं। मूत्र छिड़काव से गुलदार को लगेगा कि कोई और गुलदार यहां है इसलिए वह खुद ही क्षेत्र को छोड़कर चला जाएगा।
दरअसल, पिछले कई दिनों से वनकर्मी गींशहीदपुर गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। इसके बाद विभागीय अधिकारी गुलदार को पकड़ने के लिए नया तरीका ढूंढ़ने लगे। इसमें एक तरीका किसी दूसरे गुलदार का मूत्र छिड़कने का सामने आया।