Country

विश्व हिंदू परिषद की मांग, तब्लीगी जमात पर लगे प्रतिबंध

विश्व हिंदू परिषद की मांग, तब्लीगी जमात पर लगे प्रतिबंध

विश्व हिंदू परिषद सरकार से तब्लीगी जमात और उसके निजामुद्दीन मरकज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। विश्व हिन्दू परिषद का मानना है कि इस जमात की वजह से पूरा देश आज गंभीर संकट में है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि सभी भारत वासियों का जीवन कष्टदाई करने वाले तब्लीगी जमात के आर्थिक स्रोतों को ढूंढकर उसके बैंक एकाउंट्स, ऑफिस और कार्यकलापों पर जल्द-से-जल्द बंद किया जाए। इस जमात में विदेशियों के शामिल होने की स्वीकृति देने और निगरानी रखने वाली एजेंसियों के अधिकारियों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और इसके खाते सील कर दिए जाने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि 8 दिनों के लॉकडाउन के कठोर परिश्रम के बाद पूरा देश राहत की सांस ले रहा था। कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या केवल 2.8 फीसद ही रह गई थी। लेकिन बाद में जब 30 मार्च को मरकज निजामुद्दीन का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद 31 मार्च को वृद्धि दर अचानक बढ़कर 43.02 फीसद हो गई। जहां से 2300 से अधिक तब्लीगियों को पाया गया और उन्हें निकाला गया। साथ ही इनमें से 500 कोरोना पॉजिटिव थे। जबकि 1800 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। अब भी लगभग हजार से अधिक तब्लीगी पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं।

कई मस्जिदों और मदरसों में देश-विदेश से आए संक्रमित लोगों को पकड़ा गया। जिसके कारण अब सामुदायिक संक्रमण के फैलने संभावनाएं बढ़ गई। इससे पहले मुंबई में 14-15 मार्च को दो से तीन लाख तब्लीगियों का इज्तेमा होना था। लेकिन विहिप के विरोध करने पर इसे रोक दिया गया। विहिप के संयुक्त महासचिव ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में से आधे से अधिक संख्या तब्लीगी, मौलवी या उनसे संक्रमित लोगों की है। पूरा देश तब्लीगियों और उनसे प्रभावित कट्टरपंथियों के इस व्यवहार से बहुत खिन्न है।

साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया कि लाखों तब्लीगी भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में कट्टरता व आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। हालांकि, तब्लीगी जमात ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया था कि जनता कर्फ्यू की घोषणा के बाद उन्होंने अपना धार्मिक आयोजन रोक दिया था। लेकिन जब सम्पूर्ण लॉकडाउन का एलान हुआ तो बहुत लोग अपने घर नहीं जा पाए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD