Country

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर हुआ केस दर्ज

 

यूपी के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा के खिलाफ नॉएडा के सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर के बाद नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर उन्होंने विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि पिटाई के बाद पीड़ित महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

मार-पीट में महिला को हुए गहरे जख्म और कान का पर्दा भी फटा

एक्स पर उनकी पत्नी यामिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी आप बीती खावों के निशान, और बालों के तोड़ने की वारदात बयान कर रही है। सोशल मीडिया पर मोटीवेट करने और लोगों को अच्छाई का पाठ पढ़ाने वाला व्यक्ति जिसके सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस हैं। लेकिन अपने घर में हो रहे इन हरकतों से लोगों का विश्वास उठ गया है। विवेक बिंद्रा द्वारा उनकी पत्नी के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

हैवानियत की हद पार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के अगले दिन ही बिंद्रा ने किसी बात पर नाराज होकर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। पीड़िता के भाई वैभव क्वात्रा ने कहा कि पिटाई में सिर पर चोट लगने के बाद उनकी बहन को चक्कर आने लगे, और वह जमीन पर गिर पड़ी। विवेक बिंद्रा पर ये आरोप भी लगा है कि बेरहमी से पत्नी को पीटने के बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था।

विवेक बिंद्रा के साले ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से हुई। वह नोएडा सेक्टर 94 की सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी में रहते हैं। पीड़िता के भाई ने सेलिब्रेटी मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में एफआईआर दर्ज होने से बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विवेक बिंद्रा का उनकी पत्नी से मारपीट का भी एक वीडियो सामने आया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD