हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होना है। जिसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता रहे नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मौका नहीं दिया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनको टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर दिया है? या फिर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी अभी भी उनको देने को लेकर विचार कर रही है। नरोत्तम मिश्रा का अब क्या होगा? मिश्रा को कब मिलेगी जिम्मेदारी? पार्टी सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द इसे लेकर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। असल में नरोत्तम मिश्रा को लेकर बीजेपी के भीतर उनके विधानसभा चुनाव हारने के समय से ही काफी उथल-पुथल चल रही है। नरोत्तम मिश्रा पहले दतिया सीट से अपना विट्टाानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद कयास लगाए गए कि पार्टी उनको भोपाल या ग्वालियर संभाग की किसी सीट से लोकसभा चुनाव में मौका दे सकती है। लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने नरोत्तम मिश्रा को टिकट नहीं दिया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा में भेज सकती है मगर इस बार भी पार्टी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय ले लिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD