sport

कब खत्म होगा इंतजार?

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आयरलैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा थे। उसके बाद उन्हें एशिया कप, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, विश्व कप 2023 और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस विस्फोटक बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी कब होगी और उनका ये इंतजार कभी खत्म होगा?

संजू सैमसन को टीम से लगातार बाहर रखने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार माना जाता रहा है, वहीं इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस दौरान कुछ क्रिकेट प्रेमी संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मंडराते दिखे। संजू सैमसन तिरुवनंतपुरम से ही हैं। दिल्ली में क्रिकेट का शुरुआती पाठ पढ़ने के बाद वह तिरुवनंतपुरम जाकर क्रिकेट खेलने लगे। यहीं से उन्होंने आईपीएल में एंट्री की और फिर भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू किया। हालांकि अब जब तिरुवनंतपुरम में मुकाबला खेला गया तो संजू मैदान में नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया में वह जगह बनाने में एक बार फिर नाकाम रहे हैं। बीते 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था। इस ऐलान से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी। कयास इसलिए लग रहे थे क्योंकि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड के ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला पहले ही कर लिया गया था। हालांकि जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो एक बार फिर संजू सैमसन के हाथ खाली ही रह गए उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।

संजू सैमसन ने जब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में धूम मचाई थी तो उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से कॉल गया और साल 2015 में ही उन्हें डेब्यू का चांस मिला। इन 8 सालों में उन्हें महज 13 वनडे और 24 टी-20 इंटरनेशनल खेलने का ही मौका मिला। यह वाकई हैरान करने वाली बात रही कि संजू के बार-बार टीम से बाहर होने को लेकर क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर भारतीय मैनेजमेंट संजू सैमसन पर भरोसा क्यों नहीं करता?

इसका सीधा और आसान सा जवाब है। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने संजू को कई मौके दिए। सबसे पहले 2015 में उन्हें टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद वह भारत की टी-20 टीम से अंदर-बाहर इसलिए होते रहे क्योंकि उनके परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं रही। वह तेजी से रन तो जुटाते लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाते। अपने टी-20 करियर में उन्होंने महज एक अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका बल्लेबाजी औसत 20 से भी कम ही रहा। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास उनके सेलेक्शन के लिए कोई आधार ही नहीं बनता था। ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन टी-20 में संजू से थोड़ा बेहतर है। यही कारण है कि संजू की जगह पंत और ईशान को टीम में जगह मिलती रही है।

वनडे में उठते वाजिब सवाल
संजू सैमसन टी-20 क्रिकेट में फ्लॉप रहे। अब क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ही उनका बल्ला नहीं चल पा रहा था तो उन्हें लंबे वक्त तक वनडे डेब्यू का मौका नहीं मिला। दो साल पहले टीम इंडिया जब श्रीलंका दौरे पर गई तब उन्हें वनडे खेलने का मौका मिला तो उन्होंने वनडे में बेहतर खेल दिखाया। 13 वनडे मुकाबलों में उनका बल्लेबाजी औसत 55.71 है। यहां उनका स्ट्राइक रेट भी 104 है। वह वनडे क्रिकेट में तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद वनडे में भी उनका दावा कमजोर ही रहा। वनडे में उनका चयन न होना सवालों के घेरे में आ सकता है क्योंकि ईशान किशन से लेकर ऋषभ पंत तक, सभी विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे बैटिंग एवरेज के मामले में संजू से बहुत पीछे हैं। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि यह तभी संभव हो पाएगा, जब संजू अगली बार मौका मिलने पर कोई बड़ी पारी खेल कर दिखाए। इसके बाद उन्हें नियमित तौर पर कुछ अच्छी पारियां खेलनी होगी और अगर वह शतक जमा देते हैं तो भी बात बन सकती है। कुल मिलाकर अगर संजू को नियमित तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बनना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में भी नियमितता लानी होगी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। टीम इंडिया को 10 दिसंबर 2023 से लेकर 7 जनवरी 2024 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी- 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वनडे मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, वहीं इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या इस दौरे से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है तो संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है।

संजू सैमसन आखिरी बार आयरलैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उसके बाद उन्हें एशिया कप 2023, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, विश्व कप 2023 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया है। इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में वापसी का बेसब्री से इंतजार है। देखना है ये इंतजार कब खत्म होता है। सैमसन भारत के लिए पिछले 8 साल में सिर्फ 13 वनडे और 24 टी 20 मैच खेल सके हैं और वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सैमसन केरल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 25 नवंबर को मुंबई के साथ हुए मैच में उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूती देने के साथ ही उन्होंने चयनकर्ताओं के मुंह पर भी जोरदार तमाचा जड़ा है। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने तगड़ी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ 83 गेंदों में ऐसे में 55 रन बनाए। ये पारी देखने में धीमी लगती है लेकिन ये उस समय आई जब केरल 12 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी। 55 रनों की पारी खेल संजू ने अपनी टीम को मुश्किल से
निकाला।

इनकी चमक सकती है किस्मत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में छह विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल होंगे जो कप्तान के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में दिखेंगे। इनके अलावे संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएस भरत और जितेश शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है।

इन्हें भी मिल सकता है मौका

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। वहीं बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी जा सकती है। साउथ अफ्रीका की तेज पिचों को देखते हुए टीम में सभी अहम तेज गेंदबाजों को जगह मिल सकती है। इसमें सप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार का नाम प्रमुख है।

संभावित टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएस भरत, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

You may also like

MERA DDDD DDD DD