entertainment

इंस्टाग्राम पे हॉट  अवतार में नज़र आयी एक्ट्रेस जानिए कौन है| 

 

एक्ट्रेस शमा सिकंदर वेब सीरीज माया से धमाल मचा चुकी है| शमा सिकंदर इन दिनों अपनी हॉट  तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.  वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और यहां लगातार अपनी  सेक्सी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इनकी तस्वीरों में लोगों को बहुत ज्यादा पसन्द आ रही है|   शमा कि तस्वीरें उनके फैंस को लगातार झटका भी दे रही हैं. हम आपको बता दे की  बीते रविवार को शमा ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

शमा का जन्म 4 अगस्त को 1981 में राजस्थान के मकराना में हुआ था| शमा 2003 में ‘ये मेरी लाइफ है’ टीवी शो से मशहूर हुई और उन्हें  उस टीवी शो से लोगो का बहुत प्यार मिला  कई फिल्मों  में शमा ने साइड रोल्स किए लेकिन अचानक से वो एक दिन लाइमलाइट से बाहर चली गईं. शमा ने कुछ साल पहले एक धमाकेदार कमबैक किया और उनको पहचान पाना बहुत  मुश्किल हो गया. क्योकि शमा कॉस्मेटिक सर्जरी  के बाद बिलकुल बदल गईं. शमा सिकंदर टीवी और बॉलीवुड में करियर बनाने के बाद विदेश में सैटल हो चुकी हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD