यहां जोडा रेलवे फाटक के पास दशहरा कार्यक्रम के दौरान रावण का अधजला रावण का पुतला नीचे गिर गया। इससे मची भगदड़ के कारण लोग रेलवे पटरी की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रही जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से कई लोग बुरी तरह कट गए। हादसे में 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उधर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से अमृतसर पहुंच रहे हैं। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया गया है।