बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बिग बी के नाम से जाना जाता है। वो भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने के अलावा उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) की होस्टिंग करके टेलीविजन पर भी अपना नाम बनाया है। बिग बी वर्ष 2000 के बाद से ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का चेहरा रहे हैं लेकिन अब हाल के दिनों में अमिताभ बच्चन ने अपने प्रोफेशनल काम को कम करने का संकेत दिया है। उन्होंने लिखा था कि ‘समय आ गया है।’ इसके बाद से उनके रिटायरमेंट के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। यहां तक चर्चा है कि नए होस्ट की तलाश शुरू हो चुकी है जिसमें कई बड़े नामों पर विचार किया जा रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन में शाहरुख खान को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट के तौर पर ऑप्शन में रखा गया है। शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी भी मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं। उनकी अपार लोकप्रियता और दर्शकों के साथ जुड़ाव इसमें बड़ा फैक्टर बनकर सामने आया है। हालांकि केबीसी का अगला होस्ट कौन होगा इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस और दर्शक इस बात की पुष्टि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सबसे पसंदीदा शो केबीसी में बिग बी की विरासत को कौन आगे ले जाएगा।
केबीसी को बाय-बाय कहेंगे बिग बी
