Sargosian / Chuckles

घर वापसी करेंगी सीता?

पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हुई शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन को लेकर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह जल्द ही घर वापसी कर सकती हैं। इन कयासों को बल मिला कुछ दिन पहले धनबाद में हुए एक शादी समारोह में सीता के हेमंत सरकार की प्रशंसा करने से। इससे पहले जब वह बीजेपी में शामिल हुई थीं तो वे झामुमो के खिलाफ काफी हमलावर दिखी थीं।

सीता सोरेन की वापसी के संकेत उस समय भी मिले जब बीते 15 मार्च को वह पूजा में शिरकत करने नेमरा पहुंची। उस दौरान हेमंत सोरेन की चचेरी बहन जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन की परिवार से जो दूरियां थीं वो अब खत्म हो गई हैं और वो जल्द ही पार्टी के लिए काम भी करेंगी। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सीता सोरेन की जेएमएम में वापसी से बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है, वहीं जेएमएम को मजबूती मिलेगी। खासकर महिला वोट बैंक पर इसका सकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD