बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार इलाके में भूकंप के झटके आए. भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है.
इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का रंगपुर था. भूकंप बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में महसूस हुआ. भूकंप आने के बाद कई क्षेत्रों में हलचल मच गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ गए.