नई दिल्ली। डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये में निरंतर गिरावट आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 13 अगस्त को भारतीय रुपये के मुक़ाबले डॉलर का भाव 69.93 तक पहुंच गया। ये रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है।
हालांकि जानकार मानते हैं कि इसमें ज्यादा चिंता करने की कोई बात नहीं है। रुपये का अवमूल्यन बाहरी कारकों की वजह से हो रहा है, जो समय के साथ-साथ कम हो जाएगा।