Country Posted on July 30, 2019 राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास Author दि संडे पोस्ट डेस्क 0 facebook twitter google+ pinterest pinterest नई दिल्ली। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया है। इसे मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।बिल के समर्थन में राज्यसभा में 99 विपक्ष पक्ष में 84 वोट पड़े। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब यह कानून बन जायेगा।