Country

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्ड हुए बेरोजगार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले ने 25 हजार लोगों को बेरोजगार कर दिया है। यूपी सरकार ने बजट बैलेंस बिगड़ने की दलील देते हुए 25 हजार होमगार्ड की सेवा समाप्त की है। पुलिस और अन्य विभागों ने होमगार्डों की संख्या घटाई गई है। यही नहीं कानून व्यवस्था में डयूटी करने वाले होमगार्ड की संख्या में भी 32 फीसदी तक की कटौती की गई है।

एडीजी के आदेश पर 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं समाप्त की गई है। इस संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया है। 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में डयूूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया था।

एडीजी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज के अपर महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, शासन स्तर पर लिए गए निर्णय को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शासनादेश जनपदों में निर्धारित कुल 25000 होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती तत्कालिक प्रभाग से समाप्त की जाती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD