sport

आज से ठीक 12 साल पहले हुई थी IPL की धमाकेदार शुरुआत

आज से ठीक 12 साल पहले हुई थी IPL की धमाकेदार शुरुआत

आज से ठीक 12 साल पहले यानी 18 अप्रैल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। इसका पहला मैच इंडिया के बंगलोर में हुआ था। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच को हमेशा के लिए यादगर बना दिया कोलकाता नाईट राइडर्स के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने। उन्होंने केवल 73 गेंदों का सामना करते हुए 13 छक्के और 10 चौके की बदलौत नाबाद 158 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ब्रैंडन मैक्कुलम आईपीएल के पहले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। इस मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 140 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान राहुल द्रविड़ के हाथ थी। ये टूर्नामेंट दिन दिन लोगों को अपनी और आकर्षित करता गया। केकेआर के मौजूदा हेड कोच मैक्कुलम ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में माना, “158 रनों की पारी ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी थी। मुझे सही से याद नहीं कि लोगों ने मुझसे उस पारी के बाद क्या-क्या कहा था। हां, लेकिन मुझे अपने कप्तान सौरव गांगुली का कमेंट अच्छे से याद है, उन्होंने मुझसे कहा था- तुम्हारी जिंदगी इस पारी से हमेशा के लिए बदल गई है…और मैं उनकी इस बात से शत प्रतिशत सहमत हूं।”

https://twitter.com/Bazmccullum/status/1251326077345034240

IPL रहा हिट पर जुड़ा विवाद से नाता

लोगों का रुझान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की ओर इस कदर बढ़ा कि यह लोकप्रियता के शीर्ष पर जा पहुंचा। ललित मोदी की सोच थी यह आईपीएल। इस टूर्नामेंट में इतना ग्लैमर और चकाचौंध रही क बीच इस लीग में इतना पैसा बरसा कि दुनिया देखती ही रह गई। इस टूर्नामेंट मॉडल को देख हर कोई इसे अपनाने की कोशिश में लग गया। इसके पहले तीन सीजन के आईपीएल के चैयरमैन और कमिश्नर थे ललित मोदी। 2010 में ललित मोदी को बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन पर आरोप लगा कि उन्होंने पैसे का हेराफेरी की और साथ ही बहुत तरह के आरोप भी लगे। यह आईपीएल लीग विवादों में भी बहुत घिरा रहता है।

इसका सबसे बड़ा विवाद 2013 में सामने आया था। जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। इस में आरोप बीसीसीआई के तत्कालीन अध्य्क्ष एन श्रीनिवासन के दामाद पर लगा था। वह अवैध रूप से सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद दो आईपीएल टीम को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। तो वहीं इस बार का आईपीएल 13वां सीजन रद्द होने के कगार पर है। अभी पूरे देश में कोरोना के वजह से लॉकडाउन लगा है। आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च शुरू होना था। पर पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। बाद में इसे अनिशिचत काल तक स्थागित कर दिया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD