गुजरात में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के सूरत से 60 किमी दूर कोसांबा इलाके में ट्रक ने 20 मजदूरों को कुचल दिया। सभी मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। इनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ सभी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर ट्रक चढ़ा , 20 की मौत
