हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं का दल बदल और एक दूसरे दलों के आपस में गठबंधन और जोड़ तोड़ की खबरों से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पिछले दिनों हुई इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला और बसपा प्रमुख मायावती की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या हरियाणा  विधानसभा  चुनाव में बसपा और इनेलो का गठबंधन होगा। इस बीच अभय चौटाला ने गठबंधन का ऐलान कर कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन तय हो गया है। अब दोनों दल मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत हरियाणा में 90 विधानसभा  सीटों में से बसपा 37 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी। यह गठबंधन स्वार्थी हितों पर आधारित नहीं है बल्कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा और इनेलो सोच रही हैं कि गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा और कमजोर वर्ग कैसे सशक्त होगा। इसलिए हरियाणा में हमने आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। दूसरी तरफ बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा कि हाल में बसपा सुप्रीमो मायावती और चौटाला ने गटबंधन के सबंध में एक बैठक की थी। बैठक में यह तय किया गया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले फरवरी 2019 में बसपा ने इनेलो के साथ अपना करीब नौ माह पुराना गठबंधन तोड़ दिया था। इनेलो उस वक्त हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल था। चौटाला परिवार में फूट के बीच यह कदम उठाया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD