Country

यूपी में जंगलराज, आगरा के बाद अब हरदोई में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सरेआम वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। अपराध पर लगाम लगाने की बजाय दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। इससे जनता में भय का माहौल है। कल आगरा के एत्माद्दौला में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की गई थी। इसके बाद आज हरदोई में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया । जहां आश्रम में रह रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई । हत्यारों ने मृतकों के चेहरे को इतनी बुरी तरह कुचला की उनकी पहचान तक बमुश्किल हो पाई । मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

ट्रिपल मर्डर का यह मामला हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके के कुआंमऊ का है। जहां घर में सो रहे एक महिला व दो पुरुष की हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि तीनों की हत्या सोते समय गला दबाकर की गई। उसके बाद पहचान छुपाने के लिए चेहरों को ईंट-पत्थरों से कुचल दिया गया । सुबह जब लोग आश्रम में पहुंचे तो उन्होंने तीनों की हत्या का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मृतक लोगों की डेडबाडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

बताया जा रहा है कि टड़ियावां के ग्राम कुआंमऊ निवासी हीरादास (70) पुत्र चत्ता गंगई के मूल रूप से रहने वाले थे। 20 साल पहले वह कुआंमऊ में आकर रहने लगे। उन्होंने गांव में ही एक आश्रम बनाया। यहां पर वह अपनी पत्नी मीरादास (65) और पुत्र नेतराम (45) के साथ रहते थे। सोमवार की रात तीनों लोगों की ईंट-पत्थर से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD