कोरोना की महामारी से निपटने के लिए सरकार सभी मोर्चे पर हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल @BJP4UP (BJP UTTAR PRADESH) के माध्यम से जनता से पांच आग्रह किया है।
आज पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है- सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पूरा पालन करना। मुझे उम्मीद है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता खुद की रक्षा करते हुए, अपने परिवार को भी सुरक्षित करेगा और इसे देश को भी सुरक्षित करेगा। इसी सिद्धांत पर हमें चलना है: पीएम मोदी #BJPat40
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 6, 2020
इन पांचों आग्रहों को बीजेपी ने कुल चार ट्वीट्स में लिखा है। 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर पहला ट्वीट करते हुए, लिखा गया है कि, “इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं।
इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान।
दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें।
इसे एक तरह से आप मेरे पंच-आग्रह मान सकते हैं।
इसमें पहला आग्रह है, गरीबों को राशन के लिए अविरत सेवा अभियान।
दूसरा आग्रह है कि अपने साथ ही आप 5-7 अन्य लोगों के लिए फेस-कवर बनवाएं और उनका वितरण करें: पीएम मोदी #BJPat40
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 6, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में बीजेपी ने ठीक उसी समय लिखा है कि,”तीसरा आग्रह है, धन्यवाद अभियान के लिए पार्टी ने पांच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं।
पहला वर्ग – नर्सेस और डॉक्टर्स हों,
दूसरा वर्ग – सफाई कर्मचारी
तीसरा वर्ग – पुलिसकर्मी
चौथा वर्ग- बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी,
पांचवां वर्ग- आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारी
तीसरा आग्रह है, धन्यवाद अभियान के लिए।
पार्टी ने पांच अलग-अलग वर्ग बनाए हैं।पहला वर्ग – नर्सेस और डॉक्टर्स हों,
दूसरा वर्ग – सफाई कर्मचारी
तीसरा वर्ग – पुलिसकर्मी
चौथा वर्ग- बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी,
पांचवां वर्ग- आवश्यक सेवाओं में जुटे हुए सभी कर्मचारी: पीएम #BJPat40— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 6, 2020
12 बजकर 25 मिनट पर अपने तीसरे ट्वीट में बीजेपी ने चौथे आग्रह के बारे में बताया है। बीजेपी ने लिखा है कि, “कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक ‘आरोग्य सेतु ऐप’ विकसित किया गया है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एक 'आरोग्य सेतु ऐप' विकसित किया गया है।
मेरा चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं: पीएम मोदी #BJPat40
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 6, 2020
मेरा चौथा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी दें और कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल भी करवाएं ।
अंत में अपने उसी समय अपने पांचवें आग्रह को बताते हुए बीजेपी ने चौथा ट्वीट करते हुए लिखा कि,”लाखों लोग PM-CARES फंड में दान कर रहे हैं।
मेरा पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है।
लाखों लोग PM-CARES फंड में दान कर रहे हैं।
मेरा पांचवां आग्रह है कि इसमें प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को खुद भी सहयोग करना है और 40 अन्य लोगों से भी PM-CARES फंड में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है: पीएम मोदी #BJPat40
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 6, 2020