Uttarakhand

कटेंगी झाड़ियां, उगेंगे फूल

राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी के नेतृत्व में पौड़ी में महिलाओं की अभिनव पहल शहर में जारी है। पिछले तीन माह से जगह-जगह उगी झाडियों को काटने की मुहिम के तहत इन्हीं स्थानों में पुष्प लगाने की योजना है

पहाड़ी क्षेत्रों में पहले श्रमदान हुआ करता था तो गांवों में स्वच्छता की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिलती थी। सभी लोग महीने का एक दिन निर्धारित कर अपने गांवों में श्रमदान से झाड़ियों को काटने, पानी के स्रोत, संपर्क मार्गों की सफाई करते थे। लेकिन जब से श्रमदान से आम जन ने एक तरफ से नाता तोड़ा है तब से जगह-जगह उगती झाडियां वन्य जीव खासकर गुलदार के छिपने का ठिकाना बनने लगी हैं। ऐसे समय में पौड़ी में कुछ महिलाएं सामने आई हैं। संगठित होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उगी झाड़ियों को काटने का बीड़ा उठाया है। इसके बेहतर परिणाम भी देखने मिल रहे हैं। राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी के नेतृत्व में महिलाओं की इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।

पर्यटन नगरी कहे जाने वाले पौड़ी शहर में जगह-जगह उगी झाडियां न केवल स्वच्छता के लिहाज से नासूर बनती दिख रही थी, बल्कि इनमें जंगली जानवरों के छिपे होने का भी अंदेशा भी बना रहता है। यह उस समय सामने आया जब बीते वर्ष शहर के भीतर, चिकित्सालय परिसर में गुलदारों की चहल-कदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके अलावा भरी दोपहरी में तहसील परिसर के समीप गुलदार के मौजूद होने से भी लोग खासे परेशान रहे। तब वन विभाग द्वारा कई दिनों तक रात्रि गश्त कर जागरुकता अभियान भी चलाना पड़ा। तब प्रशासन के निर्देश के बाद झाड़ी कटान का कार्य तो किया गया लेकिन बाद में सब पहले जैसा ही नजर आने लगा। इस सब के बीच पौड़ी में राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी ने एक दर्जन महिलाओं के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उगी झाडियों को काटने का बीड़ा उठाया। यह अभियान पिछले चार माह से चल रहा है। जिसमें महिलाएं हर रोज समय निकालकर शहर में झाड़ी कटाने में जुट जाती हैं। अब तस्वीर ऐसी है कि जहां पहले झाडियों से डर लगता था वहां अब हरियाली देखने को मिल रही है। एक तरफ से स्वच्छता के लिहाज से भी इस पहल की शहर में खूब सराहना भी हो रही है। पौड़ी नगर क्षेत्र में हर जगह पुष्प वाटिका बनाई जा रही है। जिसके लिए झाडियां साफ कराना सबसे पहला काम है।

बीरा भंडारी, निकिता, रजनी नेगी, मंजू, साधना, हर्षी रावत, रेवती रावत, बीना असवाल, अंजली बिष्ट, दुर्गा, रेखा, बबीता पटवाल आदि का कहना है कि जिन स्थानों पर कूड़ा, झाडियों को साफ किया गया है वहां अब फूल लगाने की योजना है ताकि ऐसे स्थानों में कोई भी कूड़ा न फैंके। उनके अनुसार इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। पुष्प वाटिकाएं तैयार होने से शहर की तस्वीर भी बदल जाएगी। साथ ही उन्होने स्वच्छता के इस कार्य में सभी से सहयोग का आग्रह भी किया है।

आवासीय क्षेत्रों में जगह-जगह उगी झाडियां ही वन्य जीव खासकर गुलदार के छिपने के ठिकानों के रूप में तब्दील हो रही है। लोग लापरवाह है। कोई इन झाड़ियों को काटने को तैयार नहीं। पौड़ी शहर में तो स्थिति बहुत खराब है। इसी को देखते हुए उन्होंने झाडियों को काटने की योजना बनाई। इस अभियान में हमने कुछ महिलाओं को जोड़ा है। आज जगह-जगह उगी झाडियों को काटकर एक तरफ से स्वच्छता के लिहाज से भी किया गया कार्य सभी के सामने है। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बीरा भंडारी उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी

You may also like

MERA DDDD DDD DD