Country Uttarakhand

दिल्ली-हरियाणा में हुई जहरीली हवा ,हरियाणा सरकार का बड़ा ऐक्शन

दिल्ली की हवा जहरीली होना शुरू हो गई है। इस बार दिवाली से पहले ही दिल्ली के गैस चैंबर बनने की खबरें सामने आ रही हैं। आने वाले कुछ दिनों तक एक्यूआई स्तर तीन सौ से ज्यादा ही रहने वाला है। हवा के खराब स्तर को देखते हुए अक्टूबर खत्म होने से पहले ही ग्रैप-2 लागू करना पड़ गया है। जिसके तहत दिल्ली में कुछ पाबंदियां लागू की गई है। डीजल जनरेटर चलने पर रोक लगा दी गई है। निजी गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जा सकता है । इसके साथ ही सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में कूड़ा, लकड़ी या कोयला जलाने पर रोक होगी। इसी बीच हरियाणा सरकार ने भी प्रदूषण बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी है। हरियाणा में पराली जलाने के मामलों बढ़ोतरी पाई गई है । एक महीने में अबतक 656 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं। हरियाणा सरकार पराली जलाने के मामले में कई किसानों पर केस भी दर्ज कर चुकी है। कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है । पराली जलाने के मामलो से दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृषि विभाग निदेशक के मुताबिक अधिकारीयों की लापरवाही से पराली जलाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। घरौंडा के बीओओ गौरव, फतेहाबाद के भूना के बीएओ कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर सुनील शर्मा, कुरुक्षेत्र से ओमप्रकाश, रामेश्वर श्योकंद, एडीओ पिपली प्रताप सिंह, थानेसर के बीएओ विनोद कुमार, लाडवा से अमित कंबोज पर कार्यवाई हुई है। वहीं पानीपत जिले के मतलौढा में सुल्ताना की एडीओ संगीता यादव, इसराना एटीएम सत्यावन, जींद के एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर पुनीत कुमार और एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर संजीत (जींद) को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी तरह अंबाला में विशाल गिल, शेखर कुमार, रमेश, सोनीपत से एग्रीकल्चर सुपरीवाइजर नीतिन, गन्नौर से एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर किरण को भी सस्पेंड किया गया है। इस सूची में हिसार में ओएओ एएई हल्पेर गोबिंद, हेल्पर पूजा, कैथल में एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर दीप कुमार, एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर हरप्रीत कुमार,एग्रीकल्चर सुपरिवाइजर यादविंद्र सिंह, एएसओ सुनील कुमार का नाम भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें : अवैध निर्माण पर नहीं रुकेगी बुलडोजर कार्रवाई

You may also like

MERA DDDD DDD DD