Uttarakhand

पिथौरागढ़ के विण ब्लाक में मकान टूटा, परिवार के तीन लोगों की मौत

पिथौरागढ़। जिले के बिण ब्लॉक के मटियानीचैसर में भारी बारिश के कारण एक पुराना मकान जमीदोज हो गया। हादसे में परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं। जिसके बाद गांव में आपदा से भय और गमगीन माहौल है।

बताया जा रहा है कि बिण ब्लॉक के मटियानीचैसर खुशाल नाथ पुत्र गोविंद नाथ का पुराना मकान था। लगातार भारी बारिश के चलते मकान खतरे की जद में आ गया था। मकान में रहने वाले परिवार के चार सदस्य खुशाल नाथ, उसकी पत्नी, चार साल का बेटा और दो साल की बेटी रहते थे। देर रात तीन बजे अचानक पूरा मकान भरभराकर गिर गया। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते मकान जमीदोज हो गया। इस दौरान मकान टूटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने मलबा हटाकर लोगों को बचाने की कोशिश की।

हादसे की सूचना पुलिस और 108 को दी। लोगों ने मलबे में दबे परिवार के चारों लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने खुशाल नाथ 27 वर्ष, धनंजय चार वर्ष, निकिता दो वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि निधि पत्नी खुशाल नाथ की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD