•           जर्नादन कुमार सिंह

 

हॉलीवुड वाया बॉलीवुड तक किसिंग सीन्स अब आम हो चले हैं। शादी के बाद रील लाइफ की किसिंग सीन्स को लेकर रियल लाइफ में रिएक्शन आना स्वाभाविक है। इसके कई उदाहरण हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है अभिनेता रणबीर कपूर का। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट क्या रिएक्शन देती है और इसके क्या मायने निकलकर आते हैं

सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में पहली बार रणबीर और रश्मिका स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगे, वहीं रणबीर की आलिया से शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी जिसमें उन्होंने एक किसिंग सीन किया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इसके पोस्टर जारी होने पर आलिया भट्ट क्या रिएक्शन देती है और इसके क्या मायने निकलकर आते हैं। हालांकि यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
एक यूजर्स ने हर्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया है, वहीं एक ने कमेंट में लिखा- ‘किसिंग हार्ड, आग लगा देंगे।’ किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘प्लेन क्रैश हो जाएगा भाई।’ तो एक फैन ने लिखा, ‘सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर या राइटर का नाम क्यों नहीं लिखा है, जब गाना रीलीज कर रहे हो तो।’ एक फैन ने लिखा – मैंने पहले ही कहा था कि यह फिल्म अगली ‘अर्जुन रेड्डी’ होगी। अर्जुन रेड्डी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर थी जिसकी हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बनी थी।

फिल्म के पोस्टर की बात करें तो रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना एक जहाज में बैठकर लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। क्योंकि फिल्म में रणबीर कपूर को काफी अमीर दिखाया गया है। इसलिए स्वाभाविक है कि यह एक रोमांटिक सॉन्ग होगा जिसे इनके किरदारों की लव स्टोरी की शुरुआत में कहीं रखा जाएगा। सॉन्ग के रिलीज से एक दिन पहले ही इसके पोस्टर जारी करके मेकर्स ने हलचल मचा दी थी और लोगों को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में देरी होने की वजह से रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। रणबीर कपूर के किसिंग सीन्स की बात करें तो इससे पहले दो फिल्मों में किसिंग सीन सीन कर चुके हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के एक सीन में रणबीर ऐश्वर्या राय बच्चन को किस्स करते नजर आए थे। तब बच्चन परिवार ऐश्वर्या से काफी नाराज था। इसके बाद रणबीर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में लिपलॉक करते नजर आए जो काफी सुर्खियों में रही।

अगर बॉलीवुड में किसिंग सीन की बात की जाए तो सबसे पहले रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने इसकी शुरुआत की थी। वर्ष 1985 में आई फिल्म ‘सागर’ के एक दृश्य में ऋषि कपूर सह कलाकार डिंपल कपाड़िया को किस करते दिखे। तब ऋषि की शादी नीतू कपूर से हो चुकी थी और नीतू की ओर से एक रिएक्शन आया था। ‘सागर’ की शूटिंग से नीतू-ऋषि जब घर आ रहे थे तो उन्होंने सोचा न जाने नीतू का क्या रिएक्शन होगा। लेकिन गाड़ी से उतरते वक्त् नीतू ने कहा- ‘तुमने किस ठीक से नहीं किया और वह घर के अंदर चली गई।’ तब जाकर ऋषि को राहत मिली। इसके बाद बॉलीवुड में किसिंग सीन का प्रचलन शुरू हो गया। इसमें सबसे ज्यादा बार किसिंग सीन्स किया है तो वह हैं इमरान हाशमी और अभिनेत्री करीना कपूर। फिल्म ‘फिदा’ में करीना ने फरदीन खान संग लिपलॉक किया जो काफी चर्चा में रहा।

इसके बाद ‘जब बी मेट’ में शाहिद कपूर के साथ। ‘थ्री इडिएट’ में आमिर संग करीना का किस्स। ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर संग, ‘कमबख्त इश्क’ में अक्षय कुमार संग करीना के किस्स करने से सैफ काफी नाराज हो गए और दोनों ने एक नो किसिंग पॉलिसी को अपनाया। इससे पहले करीना का अजय देवगन संग फिल्म ‘सत्याग्रह’ में काम किया। इसमें भी किसिंग सीन करने की बारी आई लेकिन करीना ने इससे साफ इंकार कर दिया। वहीं फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी के किसिंग सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इनके अलावा कई अभिनेता अभिनेत्री हैं जिनके ऑन-स्क्रीन किसिंग करने पर रियल लाइफ पार्टनर की ओर से अलग-अलग रिएक्शन आए हैं। इनमें इमरान खान-मल्लिका शेरावत, काजोल-आमिर, अजय देवगन-एरिका कार, सैफ अली खान-कंगना, शाहिद-कंगना, शाहरुख-कैटरीना, सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण, वाणी कपूर-रणवीर सिंह-अनुष्का शर्मा आदि नाम शामिल हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD