Country

प्यार में नाकाम 1लाख के इनामी ट्रिपल मडर्र आशिक ने की आत्महत्या 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अश्वनी उर्फ जानी नामक एक युवक यहीं की एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता था, उसे जी जान से चाहता था । यह युवा उसके साथ जिंदगी बिताना चाहता था । लेकिन उसकी इन तम्मनाओं को उस समय ग्रहण लग गया जब लड़की के घर वालों ने लड़की की शादी और कहीं तय कर दीं । बस वहीँ से लड़की ने भी युवक से नाता तोड़ लिया और उसे उसकी लाइफ से हमेशा हमेशा के लिए जाने को कहा ।जहाँ लड़की के मुंह से इन शब्दों को सुनकर युवक एक पागल प्रेमी हो गया और उसने ताव में आकर लड़की को गलियों से छलनी कर दिया ।
वहीँ, लड़की को मारने के बाद युवक के सिर पर खून इस कदर सवार हुआ कि उसने भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के बेटे राहुल और भतीजे कृष्णा की भी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गोलियों से भून हत्या कर दी । तीनो हत्याओं से इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया ।
लेकिन  देर रात ट्रिपल मर्डर के आरोपी अश्वनी उर्फ जॉनी दादा ने पुलिस के डर से आत्महत्या कर ली । जिसके बाद आरोपी की तलाश में लगी 21 थानों की पुलिस फोर्स ने राहत की सांस ली । बताया जा रहा है कि एक लाख के इनामी अश्वनी उर्फ जॉनी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी । तभी एक बस में बैठकर जानी वहां से जा रहा था । चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस को रुकवाया । बस के रुकते ही कई पुलिस कर्मी चढ़ गए । उस पर राइफलें तान दी और उसे समर्पण करने को कहा , इस दौरान जॉनी ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली । गोली लगने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD