पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही लाख दावा करें, उनकी कार्यशैली से पार्टी के बड़े नेताओं में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने में जुटी भाजपा ऐसे असंतुष्ट नेताओं की पनाहगाह बन चुकी है। ममता के साथ छोड़ने वालों में अब सरकार में मंत्री सुवेंद्र अधिकारी भी शामिल हो गए हैं। मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अधिकारी जल्द ही मय समर्थकों भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अधिकारी परिवार विधानसभा की कम से कम 40 सीटों पर तृणमूल को नुकसान पहुंचाने का काम करेगा। खबर जोरों पर है कि सुवेंद्र अधिकारी के साथ उनके पिता सांसद शिशिर अधिकारी भी भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा के सूत्र दावा कर रहे हैं कि ममता सरकार के दो अन्य मंत्री भी जल्द भाजपा में शामिल हो जाएंगे। इनमें से एक मंत्री अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। यदि भाजपा आलाकमान इसके लिए हां कहती है तो स्वच्छ छवि के ये मंत्री ममता को टाटा-टाटा कह देंगे। भाजपाई सूत्रों का दावा है कि इन दो मंत्रियों के तृणमूल छोड़ते ही पार्टी में भारी भगदड़ मच जाएगी। खबर यह भी है कि ममता बनर्जी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं। उन्हें डर है कि भाजपा तृणमूल के काडर पर कब्जा जमा आगामी चुनावों में उन्हें भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
ममता बनर्जी की बढ़ती मुश्किलें, साथ छोड़ रहे हैं बड़े नेता
