आगामी आम चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी में चुनाव-प्रचार करने वाले हैं। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। चर्चा है कि नीतीश अगले महीने से यूपी के मंचों से चुनावी पंच लगाने की तैयारी में हैं। असल में वाराणसी लोकसभा सीट पर बीते दो लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनते देखे गए हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। एक तरह से उन्हें इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बताए जाने की उम्मीद की जा रही है। नीतीश के यूपी से चुनाव लड़ने के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि नीतीश कुर्मी जाती से हैं और वाराणसी के कुर्मी वोट बैंक को अपने पाले में करने वे वाराणसी के रोहनिया में जनसभा की शुरुआत करेंगे। फिलहाल नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में फूलपुर, बनारस और अम्बेडकर नगर से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर हो रही है वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि नीतीश कुमार प्रतापगढ़ से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
यूपी के मंचों से चुनावी पंच लगाएंगे नीतीश

