Country

अब पढ़ाई में भी मददगार बनेगा ‘टिकटॉक’

‘टिकटॉक’ ऍप मनोरंजन का साधन तो है ही अब साथ ही यह पढ़ाई का जरिया भी बनने जा रहा है। टिकटॉक ऍप जो बीते महीनों में विवादित ऍप भी रहा लेकिन अब यह ऍप स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई में  भी सहायता करेगा।

मशहूर ऍप टिकटॉक ने इस संबंध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत यह सोशल मीडिया वीडियो एप मीडिया की पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देगा। टिकटॉक का यह प्रशिक्षण देश व दुनिया में तेजी से बढ़ते सोशल मीडिया के कारण इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों से संबंधित होगा। इस साझेदारी के अंतर्गत टिकटॉक और आईआईएमसी स्टूडेंट्स के साथ-साथ प्रोफेसर्स के लिए भी कार्यशालाओं की एक सीरीज का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यशालाओं में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के सभी छह क्षेत्रीय कैंपसों से स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स हिस्सा लेंगे।

टिकटॉक की पब्लिक पॉलिसी (भारत) के निदेशक नितिन सलूजा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘हम ऐसे रिश्ते बनाने में भरोसा रखते हैं जो आगे एक दूसरे के विकास और मदद में कारगर हों। युवा प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण देकर हम उन्हें एक जागरूक डिजिटल सिटिजन बनाना चाहते हैं। साथ ही ऑनलाइन सुरक्षा के मुद्दों को प्रमोट करना चाहते हैं’।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन कार्यशालाओं के लिए ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिससे न्यू मीडिया, इंटरनेट आधारित कंपनियों के प्रतिनिधियों के विचारों और सीख स्टूडेंट्स तक पहुंचाई जा सके। गौरतलब है कि टिकटॉक ने कई लोगों का रातों -रात स्टार बना दिया तो कुछ लोगों के लिए यह अभिशाप भी साबित हुआ है। बीते महीनो में टिकटॉक ऍप की कई घटनायें सामने आयी थी। परन्तु अब इस ऍप को एक नई दिशा में प्रयोग करने की पहल को सराहनीय माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD