Sargosian / Chuckles

राजनीति में एंट्री करंगी प्रज्ञा!

पिछले सप्ताह बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी पत्नी भी राजनीति में उतर सकती हैं। आकाश आनंद पिछले कुछ समय से राजनीति में काफी सक्रिय दिख रहे हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी काम करते दिखे थे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बसपा को चुनाव जिताना आकाश आनंद के लिए पहली और सबसे बड़ी परीक्षा होगी। जिसमें उनकी पत्नी प्रज्ञा का साथ भी उन्हें मिल सकता है। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के बाद जब वह भारत लौटे तो राजनीति के मैदान में उतर गए। वह मायावती के काफी करीबी रहे हैं और लगातार पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं। वह पहली बार जनता के सामने 2017 में आए जब एक सार्वजनिक रैली के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को मंच पर जगह दी। इसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि आकाश आनंद को जल्द ही बीएसपी में बड़ी भूमिका दी जा सकती है। अब आकाश आनंद को पार्टी में सक्रिय कर मायावती का उत्तराधिकारी बना दिया गया है तो मायावती पर भी भाई- भतीजावाद का आरोप लगने लगा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD