बिहार सरकार में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है । जिसमें कुछ दिन पूर्व ही विधान परिषद सदस्य बने शाहनवाज को मंत्री बनाया जाना तय है। इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू को भी मंत्री बनाया जा सकता है । बबलू छातापुर से विधायक हैं। आज होने वाले कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 30 हो सकती है ।
याद रहे कि बिहार सरकार में भाजपा कोटे से 9 तथा जेडीयू कोटे से 8 नेता आज मंत्री बन सकते हैं। इस तरह बिहार सरकार में जो पहले मंत्रियों की संख्या 22 थी वह अब 30 तक पहुंच सकती है। बिहार सरकार में फिलहाल 13 मंत्री हैं । जिनमें भाजपा के साथ जेडीयू के चार, हम के और वीआईपी के 1- 1 मंत्री पहले से बने हुए हैं । बिहार सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव काफी दिनों से था। जिसमें उन पर भाजपा की तरफ से दबाव ज्यादा बढ़ रहा था। फिलहाल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार में कैबिनेट विस्तार कर लेंगे।