राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण विपक्ष की उम्मीदवार हो सकती हैं। अपनी उम्मीदवारी पर एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि राज्यसभा उपसभापति कोई महिला चुनी जाएं। एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश राज्यसभा उपसभापति उम्मीदवार हैं। राज्यसभा के उप सभापति का चुनाव इसी सप्ताह नौ अगस्त को होगा और इसके लिए आठ अगस्त बुधवार तक नामांकन किये जा सकते हैं। 57 वर्षीय चव्हाण को हाल ही में महाराष्ट्र से ऊपरी सदन में फिर से निर्वाचित किया गया था। वह 2012 से राज्यसभा की सदस्य हैं।