जयपुर में जीका वायरस से 22 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक की नींद उड़ी हुई है. इसके लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस वायरस के प्रसार पर स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में जीका वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में एक बिहार से भी है. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों पहले ही बिहार के सीवान से लौटा है. ऐसे में बिहार सरकार को यह डर है कि कहीं जीका वायरस राज्य में भी तो पैर नहीं पसार रहा है. फिलहाल, बिहार सरकार ने अपने सभी 38 जिलों को नजर रखने का निर्देश दिया है.