उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जहरीली शराब का कहर ग्रामीणों पर बरपा है। जहां 5 लोगों को जहरीली शराब ने लील लिया है। इससे आक्रोश में आए लोगों ने ना केवल शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। बल्कि मुरादनगर रोड जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मिलावटी जहरीली शराब बनाकर अवैध रूप से बेची जा रही थी । जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया । इसके चलते गंभीर हादसा हुआ है।
यह मामला बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव का है। जहां पहले कल एक श्याम सिंह नामक युवक की शराब पीने से मौत हुई थी। उसके बाद चार लोग और बाद में शराब पीने से स्वर्ग सिधार गए ।
फिलहाल गांव में प्रशासनिक अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है । इसी के साथ ही अवैध शराब बेचने वालों पर छापे डाले जा रहे हैं।