राजधानी में प्रदूषण रोकने में नाकाम रहने पर NGT ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
दिल्लीवासियों को साफ-सुथरी हवा मुहैया कराने में नाकाम रहने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार पर जुर्माना लगाया है। एनजीटी के आदेश के अनुसार यह फाइन दिल्ली सरकार के अधिकारियों के वेतन से काटकर भरा जाएगा।
साथ ही ये उन लोगों से भी वसूला जाएगा जो पर्यावरण प्रदूषित कर रहे हैं। अगर दिल्ली सरकार ये जुर्माना भरने में नाकाम रहती है तो उसे हर महीने 10 करोड़ का जुर्माना भरना होगा।