world

लेबनान की राजधानी बेरूत में  धमाके से अब तक 100 लोगों की मौत  

कोरोना महामारी के चलते लेबनान पहले ही आर्थिक तंगी से  जूझ रहा था। उसके बाद इस महामारी ने उसकी कमर तोड़ी तो अब देश की राजधानी बेरूत में हुए धमाकों ने दहशत फैला दी है। कल रात हुए इस बेम धमाकों में अब तक 100  लोग मारे गए जबकि  करीब 4000  लोग घायल हो गए।

कल चार अगस्त को हुए इन धमाकों  से राजधानी की कई इमारतें हिल गईं और वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शहर से घना काला धुआं उठने लगा। धमाका इतना बड़ा  था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।

ऐसा प्रतीत होता है कि बम विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुए  और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेरूत पत्तन के निकट लोग जमीन पर जख्मी हालत में पड़े थे।

यह धमाका तब हुआ जब लेबनान के लोग देश के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरिरी की हत्या को लेकर जारी मुकदमे के फैसले का इंतजार कर रहे थे।

हरिरी की हत्या वर्ष 2005 में ट्रक बम विस्फोट के जरिये की गई थी। इस मामले पर  फैसला शुक्रवार 7 अगस्त को सुनाया जाना है। इस मामले में शिया मुस्लिम अंदोलन चलाने वाले संगठन हिजबुल्लाह के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुन्नी समुदाय के हरिरी के अलावा अन्य 21 लोगों की इस धमाके में मौत हो गई थी।

दुनिया के तमाम नेताओं ने लेबनान के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार चार अगस्त की शाम को हुए एक भीषण विस्फोट ने  78 लोगों की जान ले ली।  जबकि 4000 से अधिक अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट को भयानक हमला करार देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ट्रम्प ने कहा, “यह एक भयानक हमला प्रतीत होता है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका लेबनान के साथ खड़ा  है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने कहा कि इजरायल के लोग अपने पड़ोसी देश लेबनान के लोगों का दर्द समझते हैं और संकट की इस स्थिति में उनकी हर संभव मदद करेंगे। रिवलिन ने ट्विटर पर लिखा, हम लेबनान के लोगों का दर्द समझते हैं और उसे साझा करने के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी हर संभव मदद करने की पेशकश करते हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान की मदद करने के लिए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख मीर बेन शबात को पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक से विचार-विमर्श करने के निर्देश  दिए हैं। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इजरायल लेबनान की किस तरह से मदद कर सकता है।” फ्रांस लेबनान की मदद के लिए सहायता भेजने वाला पहला देश है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट किया, “ मैं बेरूत में हुए विस्फोट के बाद लेबनान के लोगों के प्रति भाईचारे की भावना रखते हुए अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं। लेबनान की मदद के लिए फ्रांस की ओर से सहायता भेज दी गयी है।”ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट कर लेबनान के लोगों के प्रति एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हुए मदद की पेशकश की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी एक वक्तव्य जारी कहा है कि उनका देश संकट की इस घड़ी में लेबनान के साथ एकजुट होकर खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

इसके अलावा यूरोपीय संघ, सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद, तुर्की  के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एदोर्गन,  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अलावा कई अन्य वैश्विक नेताओं ने लेबनान के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए मदद की पेशकश की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD