आम चुनाव 2024 को लेकर चाचा-भतीजे में सियासी घमासान जारी है। एक तरफ पशुपति कुमार पारस हाजीपुर पर अपना दावा ठोक रहे हैं तो दूसरी तरफ चिराग पासवान की पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हाजीपुर से चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में सवाल है कि हाजीपुर सीट पर किसकी दावेदारी, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस या फिर चिराग पासवान? इस पर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस बार हाजीपुर में मनाया। उन्होंने कहा कि एक तरीके से हाजीपुर में यह उनका चुनावी शंखनाद है। वहीं दूसरी तरफ जमुई सांसद चिराग पासवान ने पार्टी का स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में मनाया। चिराग पासवान के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की सांसद वीणा देवी भी नजर आईं। हालांकि पशुपति कुमार पारस ने दावा किया था कि उनके सारे सांसद एक साथ हैं, लेकिन वीना देवी चिराग के साथ नजर आ रही हैं तो इस पूरे मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने कहा है कि सिर्फ वीणा देवी ही नहीं महबूब अली कैसर भी चिराग पासवान के साथ हैं। चिराग पासवान जमुई की जगह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि जिस तरीके से हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही यह साफ-साफ जनता का संकेत है कि हाजीपुर से चिराग पासवान ही चुनाव लड़ें। हाजीपुर की जनता ने पशुपति कुमार पारस को बता दिया है कि उनकी मांग चिराग पासवान हैं। यही वजह है कि एनडीए भी हाजीपुर की सीट हमारे नेता चिराग पासवान को ही देगी। जमुई से भले ही कोई चुनाव लड़े लेकिन हाजीपुर से चिराग पासवान लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
हाजीपुर से चुनाव लडेंगे चिराग!
