राजस्थान से चल रही धुंध भरी आंधी से दिल्ली नोएडा ग़ाज़ियाबाद के लोगो का साँस लेना मुश्किल हो गया है और धुंध का आलम यह है कि सूरज भी दिन में धुंधला दिखाई दे रहा है दिल्ली से सटे नोएडा में तो हालात और भी खराब हैं.मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक इसी तरह के हालत दिल्ली-एनसीआर में बने रहेंगे.बुधवार को नोएडा में पीएम 10 का स्तर 1135 माइक्रोग्राम और पीएम 2.5 का स्तर 444 है दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 981 और पीएम 2.5 का स्तर 200 गाजियाबाद में पीएम 10 का स्तर 922 और पीएम 2.5 का स्तर 458 है.
खतरनाक हो गई हैं है दिल्ली की हवा
