चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में पाए गए फर्जी वोटर आई डी कार्ड को जांच करने के बाद आरोप को गलत बतया हैं आयोग की टीम ने जांच के लिए नरेला, भोजपुर, सिवनी-मालवा और होशंगाबाद विधानसभा सीटों का दौरा किया। चुनावों से पहले वोटर लिस्ट में बड़े फर्जीवाड़े का कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया था इसकी जांच चुनाव आयोग से करनी की मांग की थी
इनमें से सिओनी मालवा क्षेत्र में 17 मतदान केन्द्रों की 82 सूचियों में से किसी में भी मतदाताओं के नाम का एक से अधिक बार उल्लेख नहीं पाया गया। जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों में 2442 नाम मिलते-जुलते पाये गए। इसकी जांच में 2397 नाम सही पाए गए, जबकि 45 नामों को संबद्ध मतदाता की मौत या स्थानांतरण के कारण मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया चल रही है।