world

तीसरे विश्व युद्ध की ओर

 

दुनिया भर में हो रहे युद्धों के कारण तीसरे विश्वयुद्ध शुरू होने की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। कयास लगये जा रहे हैं कि दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे लम्बे युद्धों के साथ-साथ छोटे देशों में भी युद्ध शुरू हो गए हैं। जिस तरह यूक्रेन और रशिया, इजरायल और हमास में एक लम्बे समय से हो रहे युद्ध में अब उसके आस-पास मौजूद देशों में भी युद्ध होने लगे हैं। अमेरिका और इजराइल इराक और ईरान पर एयरस्ट्राइक कर रहे हैं। इन हमलों में काफी जान-माल का नुक्सान हो रहा है। ऐसे ही एक सीरिया में इजरायल के हवाई हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के जनरल सैयद रजी मुसावी की मौत हो गई है। जनरल मुसावी सीरिया सरकार के सैन्य सलाहकार थे और अक्सर सीरिया के दौरे पर आते रहते थे। सीरिया दौरे पर आए मुसावी को दमिश्क के नजदीक इजरायली विमानों ने निशाना बनाया और एयरस्ट्राइक शुरू करदी। मुसावी सीरिया सरकार के पुराने सलाहकार थे।

 

सीरिया दौरे पर आए मुसावी को दमिश्क के नजदीक इजरायली विमानों ने निशाना बनाया। मुसावी सीरिया सरकार के पुराने सलाहकार थे और वह रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर कासिम सुलेमानी की टीम के सदस्य थे। ईरान ने मुसावी की मौत पर दुख जताया, और बदला लेने का एलान किया है। दिसंबर में ही इजरायल के एक अन्य हवाई हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गए थे।

इसी प्रकार से इजरायल के शहरों पर हिजबुल्ला के राकेट प्रहार के बाद इजरायली विमानों ने सोमवार को लेबनान में अतिवादी संगठन के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में हुए नुकसान की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD