संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इसका नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च तक है।
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को होगा। जिन उम्मीदवारों ने अब तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारी शुरू नहीं की है, वे तीन महीने में परीक्षा की तैयारी पूरी कर सकते हैं। परीक्षा के नतीजे किस तारीख को घोषित किए जाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
यूपीएससी की ओर आयोजित सिविल सेवा परीक्षा आईएएस ( IAS ), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएफएस (IFS) बनने के लिए दी जाती है। मेंस की परीक्षा के लिए 18 सितंबर की तारीख घोषित कर दी गई है। मेंस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मेंस एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। आवेदन करने के लिए 1 अगस्त, 2020 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर और दोनों पेपर 200 अंंकों के होते हैं। उम्मीदवारों काे इसके लिए दो घंटे का समय मिलता है। सामान्य अध्ययन से 100 सवाल होंगे। पेपर-1 में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक कट जाएंगे। इसी के साथ ‘भारतीय वन सेवा’ की प्रारंभिक परीक्षा के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया साथ ही शुरू हो जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: आवेदन करने के लिए UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: Click Here for PART I भाग- I के लिए यहां क्लिक करें।
Step 4: पहले सभी निर्दशों को पढ़ें उसके बाद YES पर क्लिक करें।
Step 5: पहले नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, और उसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता, पता और मांगी गई दूसरी विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
Step 6: उसके बाद आवेदन फीस जमा करें।
Step 7: परीक्षा केंद्र का चयन करें।
Step 8: फोटो, साइन और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
Step 9: Declaration सब्मिट करने के बाद आप पार्ट-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

