पूर्व केंद्रीय मंत्री नाराण राठवा के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नाराण राठवा कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। लेकिन राठवा ने अब कांग्रेस को अलविदा कह दिया हैं और अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं । राठवा का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा होने में अभी कुछ दिन बाकी है। राठवा ने अपने बेटे संग्राम सिंह के साथ गांधीनगर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम् में सदस्यता ग्रहण की है । कांग्रेस की न्याय यात्रा गुजरात पहुंचने वाली है लेकिन इससे पहले गुजरात के दिग्गज कॉंग्र्स मंत्री नारण राठवा का पार्टी छोड़ देना कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर से कम नहीं है । इससे पहले भी मिलिंद देवड़ा , बाबा सिद्दीकी ,अशोक चौहान समेत कई दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ चुकें हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य गुजरात में आदिवासी समुदाय है। वहीं नाराण राठवा भी आदिवासी समुदाय से तालुख रखते हैं। ऐसे में नाराण राठवा का पार्टी छोड़ देना गुजरात में कांग्रेस के खेल को बिगाड़ सकता है। 67 साल के नारण राठवा ने राजनीति जीवन की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी। वो पांच बार लोकसभा के सांसद रहे थे।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को झारखंड उच्च न्यायालय से मिला बड़ा झटका
गौरतलब है कि नाराण राठवा पांच बार कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा जा चुके हैं ,वे इस पार्टी के पुराने नेता है। राठवा साल 1998 लगातार पांच बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुँचें। इसके अतिरिक्त वो साल 2004 से 2009 तक रेल राज्य मंत्री भी रहे। हालांकि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राठवा बीजेपी के रामसिंह राठवा से हार गए थे । जिसके बाद दस साल तक वो किसी भी पद पर नहीं रहे। साल 2018 के दौरान कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा। हाल ही में उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी भी नाराज चल रहीं हैं। दरअसल, गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति लगभग तय है । गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को मिल सकती है। अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को उम्मीद थी का पार्टी भरूच से उन्हें या उनके भाई फैसल को उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन कांग्रेस ने ये सीट आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दी है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अब तक कई बड़े झटके लग चुके हैं। 26 फरवरी को ही झारखंड से पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गईं।